The entire north India, including the capital Delhi, is in the grip of severe cold at this time .... It is a cold winter ... The mercury has been below five degrees for the last few days and now on Monday also mercury Set a new record for decline. On the first day of the week, along with the cold cold in Delhi-NCR, there is also a thick fog ... Visibility is completely zero, which has disturbed normal life. People driving on the road are facing a lot of problems… Let me tell you that the mercury once again reached 2.5 degrees late on Sunday night.
राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में है....हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है... बीते कुछ दिनों से पारा पांच डिग्री के नीचे ही रह रहा है और अब सोमवार को भी पारे ने गिरावट का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. सप्ताह के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है...विजिबिलिटी पूरी तरह से ज़ीरो है, जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़क पर गाड़ी चलाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...आपको बता दें कि रविवार देर रात एक बार फिर पारा 2.5 डिग्री तक पहुंच गया थाा।
#WeatherReport #DelhiWeather #DelhiColdWaves